Shivrajvijay / शिवराजविजय (प्रथमों निश्वास:) (पं. अम्बिकादत्त व्यास विरचित:)
Author
: Mahesh Kumar Srivastava
Language
: Hindi + Sanskrit
Book Type
: General Book
Category
: Sanskrit Literature
Publication Year
: 2017, 1st Edition
ISBN
: 9789351461920
Binding Type
: Paper Back
Bibliography
: 72

MRP ₹ 50

Discount 15%

Offer Price ₹ 43

शिवराजविजय:
(पं. अम्बिकादत्त व्यास विरचित:)

संस्कृत वाङ्मय का प्रथम ऐतिहासिक उपन्यास पं. अम्बिकादत्त व्यास कृत शिवराजविजय है, जो महाकवि व्यासजी की नवनवोन्मेषशालिनी प्रज्ञा का परिचायक है, अनुपम वाक्य-रचना, शब्दश्लेष एवं अलंकरणादि की दृष्टि कादम्बरी से प्रभावित है। रूपशिल्प की दृष्टि से बंगला उपन्यास से प्रेरित है। व्यासजी वर्णन की दृष्टि से बाणभट्ट की भाँति ही समग्ररूपेण तब तक वर्णन करते हैं जब तक तात्विषयक शब्दकोश रिक्त नहीं हो जाता। इस ग्रन्थ को व्यासजी ने 1870 ई. में लिखा था। व्यासजी की यह रचना मौलिक कृति के रूप में स्वीकार की जाती है। 'आधुनिक बाण' कहे जाने वाले व्यासजी की यह श्रेष्ठकृति छात्रोपयोगी हो सके अत: इसकी सहज एवं सरल व्याख्या करने का प्रयास किया गया है। आशा करता हूँ कि उदार-हृदय विज्ञजन त्रुटियों के लिए मुझे क्षमा करेंगे।

—महेश कुमार श्रीवास्तव
संस्कृत विभाग, महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ