Kavyaras : Chintan Aur Aswad / काव्य-रस : चिन्तन और आस्वाद
Author
: Bhagirath Mishra
Language
: Hindi
Book Type
: Reference Book
Category
: Sanskrit Literature
Publication Year
: 1990
ISBN
: 8171240437
Binding Type
: Hard Bound
Bibliography
: x + 142 Pages, Size : Demy i.e. 22 x 14 Cm.

MRP ₹ 50

Discount 15%

Offer Price ₹ 43

OUT OF STOCK

किसी रचना में हमें जो आनन्द प्राप्त होता है, वही रस है। उस आनन्द में तन्मयता ही रसानुभूति और रसास्वाद है, अत: उसका विश्लेषण और विवेचन भी इस प्रकार होना चाहिए जिससे रसमय काव्य के पढऩे के लिए हमारे भीतर ललक पैदा हो सके। उसकी बारीकी को समझते हुए भी हम उसके आस्वाद और आनन्द से वंचित न हो जायँ। इसी उद्देश्य से प्रस्तुत पुस्तक लिखी गयी है। इसके प्रथम खण्ड में काव्य-रस-स?बन्धी चिन्तन का पक्ष प्रस्तुत किया गया है और इसके दूसरे खण्ड में काव्य-रस से आस्वाद का विश्लेषण किया गया है। आस्वाद्य के विश्लेषण से हमारे मन में काव्य-रचनाओंंको पढ़कर उनका आनन्द लेने की प्रवृत्ति जागृत होगी और हम अन्य रचनाओं को पढ़कर उनका पूर्ण आनन्द लेना चाहेंगे। काव्य-रस आनन्द प्राप्त कराने में यह पुस्तक निश्चय ही सहायक सिद्ध होगी।